
ग़ाज़ियाबाद (NewsReach) : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल कल यानी शुक्रवार 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान टोल टैक्स देना होगा। इस रूट पर टोल लगाने की कवायद काफी समय से चल रही थी। आखिरकार 1 अप्रैल से एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तिपहिया जैसे वाहनों से यात्रा करते हैं तो अब दूसरे रास्ते का विकल्प तलाशें. यह एक्सप्रेसवे ऐसे वाहनों के चलने के लिए प्रतिबंधित है।
पहले 140 था, अब देना होगा 155 रुपये
राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के साथ टोल रेट भी जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल जो रेट रखे गए थे, उन्हें बढ़ा दिया गया है। कारों आदि जैसे हल्के निजी वाहनों के लिए, अब देना होगा 155 रुपये टोल ।
24 घंटे में लौटने पर सिर्फ 1.50 गुना टोल वसूला जाएगा
अगर कोई मेरठ से दिल्ली जाता है, तो उसे 155 रुपये का एकतरफा टोल देना होगा और लौटने पर भी उसे 155 रुपये देने होंगे। लेकिन अगर कोई 24 घंटे के भीतर वापस आता है, तो उसका टोल ही काटा जाएगा। डेढ़ बार।
फास्टैग खाते से कटेगा टोल
इस एक्सप्रेस-वे पर टोल कलेक्शन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर साफ्टवेयर को पता चल जाएगा कि वाहन कहां घुसा था और कहां से निकल रहा है। उसी के आधार पर फास्टैग खाते से टोल काटा जाएगा। पूरे एक्सप्रेस-वे के किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लेन पर फास्टैग के जरिए एंट्री और एग्जिट किया जाएगा। हालांकि, अगर किसी के पास FASTag नहीं है, तो वह पूरी दूरी का दोगुना टोल चुकाकर अंदर और बाहर निकल सकेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि इसका ट्रायल पहले ही हो चुका है। संबंधित उपकरण लगा दिए गए हैं। अब संबंधित कंपनी टोल वसूली शुरू करेगी।
मासिक किया जाएगा, दो तिहाई ही देना होगा टोल
टोल वसूली शुरू होने के साथ ही मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। मंथली पास के नियम के मुताबिक यात्रा करने वालों को दो तिहाई टोल देना होगा। डासना और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए कोई टोल नहीं है, दिल्ली और डासना के बीच कहीं भी प्रवेश करने या बाहर निकलने वालों को टोल नहीं देना होगा। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो इस हिस्से का इस्तेमाल या तो आने-जाने के लिए किसी और रास्ते से करेंगे।
ऐसे रहेंगे टोल रेट
वाहन का प्रकार, भोजपुर, रसूलपुर, सिकरोड, डासना, डूंडाहेड़ा, इंदिरापुरम, सरायलेखन
हल्के व्यक्तिगत वाहन : 25 50 70 85 105 155
हल्के वाणिज्यिक वाहन : 40 80 110 135 165 245
बस ट्रक दो धुरी : 80 175 230 280 350 520
तीन धुरा वाहन : 90 190 255 305 385 565
चार से छह धुरी : 125 270 365 440 550 815