
मेरठ : चार दिन पहले जानी थाना क्षेत्र में हुई स्कूल के प्रबंधक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाप-बेटे के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना फावड़ा और हथौड़ा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
कलंजरी गांव के रहने वाले 58 वर्षीय इंद्रवीर एक स्कूल में प्रबंधक थे। गांव के नौराज और उसके बेटे से उनकी पुरानी रंजिश थी। आरोप है कि बीती 25 मार्च को नौराज और उसके बेटे जोगेंद्र ने खेत में पानी चलाने गए इंद्रवीर की फावड़े से काट कर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस तभी से ही दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने नौराज और उसके बेटे जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर इंद्रवीर की हत्या के बाद खेत में छुपाया गया खून से सना फावड़ा और हथौड़ा भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज रही है।