
Ghaziabad , Umesh Kumar : आल इंडिया बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन ने दूसरे दिन की राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल रखी जिसके अंतर्गत आज भी गाजियाबाद जिले की इकाई ने केनरा बैंक नवयुग मार्केट के सामने तमाम बैंक कर्मचारियों के साथ जिला सचिव सुनील गोयल के नेतृत्व में भारत सरकार की मजदूर विरोधी के नीतियों के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया तथा सरकार पर आरोप लगाया कि कल की हड़ताल के उपरांत भी वो बैंकर्स की मांगे नहीं मान रही है जिसमें पुरानी पेंशन को लागू करना,पांच दिन की बैंकिंग,बैंकों का निजीकरण आदि की काफी पुरानी लंबित समस्या है।


अगर अब भी सरकार नहीं मानी तो बैंकर्स द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल भी की जाएगी प्रदर्शन में सुनील अग्रवाल,विनोद भूषण,उत्कर्ष सिंह,महकार सिंह, विनोद कुमार,जनक कंबोज,विनोद कुमार के अलावा सरोज कुमार सिंह आदि बैंक कर्मचारी नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया
Meerut , Munish Kumar : आल इंडिया बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन ने दूसरे दिन की राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल रखी जिसके अंतर्गत आज मेरठ जिले की इकाई ने भारत सरकार की मजदूर विरोधी के नीतियों के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया