मेरठ : पुलिस की मौजूदगी में कचहरी में दो पक्षों के बीच जूतम-पैजार, मचा हड़कंप

मेरठ : सोमवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कचहरी में पेशी पर आए दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जिसके चलते कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ते रहे। बाद में पुलिस ने दोनों ही पक्षों को हिरासत में ले लिया।

मामला कचहरी के परिवार न्यायालय के बाहर का बताया जा रहा है। बताया गया कि दो पक्ष पेशी पर आए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले आपस में कहासुनी और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जिसके चलते कचहरी परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ते हुए लात-घूंसे बरसाने लगे। जिसके चलते कचहरी में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया तो पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाते रहे।
पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को एक-दूसरे से अलग करते हुए दोनों ही पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों से पूछताछ जारी।