
मेरठ : आज दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में विद्यालय के विशाल प्रांगण मैं अभिव्यक्ति प्रतिभा की खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना को अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्नल संजय बब्बर एवं अमेरिकन किड्स की निर्देशिका डॉक्टर मोहिनी लांबा रही ।

प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। अभिव्यक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । गणपति वंदना स्वागत गीत तथा समूह नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति ने समां बांधा ।








मेरठ तथा आसपास के स्कूलों के 300 प्रतिभागियों ने 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं में पंजीकरण करवाकर समारोह में हिस्सा लिया । बच्चों में प्रतिभा की खोज करना तथा उन्हें तराशने का कार्य यह संस्था विगत कई वर्षों से कर रही है उस रंग क्लास में एक कड़ी को और जोड़ते हुए अभिव्यक्ति एक नवीन पहल है ।



विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री शुबरा पांडे ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों अभिभावकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए श्री एमपी सिंह के छोटे बच्चों के बच्चों के प्रति स्नेह तथा उनकी कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला ।



अभिव्यक्ति समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने लगभग 10 प्रतिभागियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
