
मेरठ : खरखौदा थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का एक टेंपो और मोबाइल सहित हथियार भी बरामद हुए हैं। लुटेरों का यह गिरोह दिल्ली और एनसीआर में टेंपो लूटता था। इसके बाद इन्हीं लूट के टेंपो में सवारियां बिठाकर सवारियों के साथ भी लूटपाट की जाती थी। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
सीओ किठौर ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए इस अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले खरखौदा थाना क्षेत्र में उल्धन निवासी टेंपो चालक तालिब पुत्र भूरे से सवारी बनकर बैठे लुटेरों ने उसका टेंपो, मोबाइल फोन और पांच हजार कैश लूट लिया था।

जिसके बाद से पुलिस की टीमें बदमाशों से तलाश में जुटी थीं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हापुड़ के पिलखुवा निवासी सुहेल पुत्र फहीमुद्दीन, अक्षय शर्मा पुत्र राकेश, साहुल पुत्र फहीमुद्दीन, जावेद पुत्र शाहिद और आलमपुर निवासी शक्ति पुत्र विनोद नाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तालिब से लूटे गए टेंपो और मोबाइल सहित तमंचे और अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह मेरठ और आसपास के जनपदों में सवारी बनकर टैंपो में बैठा करते थे। इसके बाद मौका मिलते ही टेंपो चालक को लूट लेते थे। लूट के टेंपो में वह सवारी ढोते थे और मौका मिलते ही सवारियों को भी लूट लेते थे। बदमाशों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में उन्होंने दो टेंपो गाजियाबाद के लाल कुआं से गढ़मुक्तेश्वर के लिए बुक करके लूटे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश बेहद शातिर हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों से अभी पूछताछ की जा रही