मेरठ : पीएनबी बैंक की हस्तिनापुर शाखा में लगी आग, सामान जलकर खाक

मेरठ : हस्तिनापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरूवार की सुबह आग लग गई। क्षेत्रवासियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बैंक का काफी सामान जलकर खाक हो गया। आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची। वरना नुकसान बड़ा हो सकता था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



कस्बा हस्तिनापुर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। बताया गया कि गुरूवार की सुबह लगभग नौ बजे बैंक का चपरासी साफ सफाई करने के बाद बैंक का दरवाजा बंद करके कस्बे में ही स्थित अपने घर चला गया। उसके कुछ देर बाद क्षेत्र के लोगों ने बैंक से धुआं उठता देखा इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर बैंक के उप प्रबंधक अरविंद कुमार और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। इस बीच क्षेत्रवासियों ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी देते हुए खुद ही अपने घरों के समर्सिबल चलाकर पाइप से पानी डालकर आग बुझानी शुरू कर दी।




मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझाने का काम शुरू किया।क्षेत्रवासियों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान बैंक का काफी सामान जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर पहुंची मवाना की तहसीलदार आकांक्षा जोशी और थाना प्रभारी दिनेश यादव ने भी बैंक के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। बैंक के उप प्रबंधक ने बताया कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची, जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि इसके बावजूद बैंक का काम लगभग दो दिन तक प्रभावित रह सकता है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे