
थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा लग्जरी गाडी से अवैध अस्लाहों के व्यापार करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिटारा ब्रेजा गाडी, एक अवैध पिस्टल मय 4 कारतूस, एक अवैध तमंचा मय कारतूस,नशे की बस्तुएँ, 03 मोबाइल व 11,200 रूपये नकद बरामद ।
सराहनीय कार्य थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ ,दिनांक 22.03.2022
थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान झिलमिल ढाबा सरधना रोड से मोहित पुत्र राकेश कुमार निवासी-ग्राम नगलाताशी थाना कंकरखेडा मेरठ, संदीप कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी- हरिनगर थाना-फरुखनगर गुडगांव (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया ।
जिनमें मोहित से एक अवैध पिस्टल, कारतूस व संदीप कुमार के कब्जे से एक तमंचा ,कारतूस व एक गाडी विटारा ब्रेजा वीडीआई नं0 – UP 15 CM 4334 भी बरामद हुई है । अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त में उपरोक्त गाडी का प्रयोग करते हैं तथा सस्ते दामों मे अवैध अस्लाह को खरीद कर महंगे दामों मे बेचते हैं । दोनों आपराधिक प्रवृत्ति/शातिर किस्म के अपराधी हैं । अन्य थाना से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 श्री महेश कुमार
- उ0नि0 श्री गौरव चौधरी
- का0 727 गौरव मान
- का0 2965 आशीष कुमार
- का0 चा0 पारूल पंवार