
मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र में होली के दिन शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद में रिश्ते के पोते ने ईंट से पीट-पीटकर अपने बुजुर्ग दादा की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से सने कपड़े पहने हुए पूरे गांव में घूमता रहा। जिसके चलते जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली तो गांव में हड़कंप मच गया। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को होली के दिन दबथुवा गांव निवासी अशोक बाल्मीकि के घर पर उसके रिश्ते का पोता सागर पुत्र मनोज आया हुआ था। बताया गया कि दादा- पोते घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्से में आए सागर ने घर में पड़ी ईंट और लोहे की किसी वस्तु से ताबड़तोड़ वार करके अशोक की हत्या कर दी। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सागर खून से सने कपड़े पहन कर गांव में घूमने लगा। जिस पर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की। सागर ने गांववालो से अपने दादा की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली, जिससे गांव में हङकंप मच गया। गांववालो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।