
ले लेके हाथों में निशान, दीवाना चला खाटू श्याम जी का..। गीतों के साथ श्री खाटू श्याम सतरंगी फागुन महोत्सव को यात्रा शहर में निकाली गई। फूलों से सुसज्जित रथों पर विराजित श्री खाटू श्याम को नगर भ्रमण कराया गया।





सनातन परंपरा के अनुसार पूजन करवा यात्रा का शुभारंभ किया। भक्तों ने सुख संपत्ति निरोगी काया और सर्व जगत कल्याण की प्रार्थना की। यात्रा में प्राण प्रतिष्ठित श्री खाटू श्याम की छवि फूलों से सुसज्जित रथों पर सवार रही। ढोल नगाड़ों पर श्याम भक्त झूमते नजर आए। यात्रा में जय श्री श्याम, जय श्री रानी सती दादी, जय सालासर महाराज के नारे गूंजे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया और भक्तों को जलपान कराया। यात्रा विश्राम के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण हुआ।


