“कथक महोत्सव 2022” में शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा नृत्यसंरचना “सफरनामा”की प्रस्तुति, बृहस्पतिवार, दिनांक 10 मार्च 2022 को सांय 4:00 बजे से 5:00 बजे facebook पेज पर लाइव प्रसारित

शिवांगी संगीत महाविद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ऋचा शर्मा ने बताया कि दिल्ली कथक केंद्र द्वारा आयोजित “कथक महोत्सव 2022” में शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा नृत्यसंरचना “सफरनामा”की प्रस्तुति “आज़ादी के अमृत महोत्सव” पर आयोजित दिल्ली कथक महोत्सव’ 2022 में स्वयं गुरु, श्रीमती रूचि बलूनी एवम् उनकी उदीयमान छात्राओं द्वारा दी जाएगी।
“नृत्य. सरंचना” “सफरनामा “
ब्रह्मलीन गुरु सितारा देवी जी, ब्रह्मलीन गुरु पं बिरजू महाराज जी एवम् ब्राह्मलीन गुरू मुन्नालाल शुक्ला जी को समर्पित हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस विधा को समर्पित किया तथा कथक साधना” एवम् अनन्य शिष्यों के माध्यम से इस विद्या को जन-जन तक पहुँचामा |

नृत्य संरचना “सफरनामा” में “कथक नृत्य के मन्दिर काल, मुगलकाल एवम् आधुनिककाल अथवा रंग मंच के इस काल के सफ़र को दर्शाया जाएगा। मन्दिर काल से प्रारम्भ हुआ कथक नृत्य, मुगलकाल से होता हुआ आज आधुनिक काल में लोकप्रिय एवं विश्वविख्यात है।
शिवांगी संगीत महाविद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ऋचा शर्मा ने बताया कि दिल्ली कथक केंद्र द्वारा आयोजित “कथक महोत्सव 2022 ” में शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा नृत्य संरचना “सफरनामा” facebook पेज पर कल बृहस्पतिवार, दिनांक 10 मार्च 2022 को सांय 4:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य कथक केंद्र, दिल्ली के facebook पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
