एग्जिट पोल्स: शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘सपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत से गवर्नमेंट बनने जा रही’

यूपी विधानसभा चुनाव में 7 चरणों के अनुसार मतदान समाप्त होने के बाद से ही सोमवार शाम से कई न्यूज़ चैनल्स पर भिन्न-भिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए। करीब करीब सभी एग्जिट पोल्स में यह दावा किया गया है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है, और सपा को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे प्रगतिशील सपा (प्रसपा) के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने एग्जिट पोल्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।



एग्जिट पोल्स को बताया भ्रामक
शिवपाल यादव ने मंगलवार प्रातः काल एग्जिट पोल को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत से गवर्नमेंट बनने जा रही है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा ,एग्जिट पोल द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर, आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को अच्छे से समझ रही है। सपा गठबंधन पूर्ण बहुमत की गवर्नमेंट बनाने जा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सावधान व एक्टिव रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।

रामगोपाल यादव ने पुलिस को बताया प्रायोजित
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल को प्रायोजित बताया है। रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं। समाजवादी गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराए और 10 मार्च को विजय पताका फहराने की तैयारी करें।इसके साथ ही सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश राजभर ने भी मंगलवार को ट्विटर हैंडल से लिखा है कि यूपी की जनता का जनाराष्ट्र, सपा+ सुभासपा गठबंधन आ रही है। टेलीविजन पर ध्यान ना दें। जब तक गिनवाई नहीं, तब तक लापरवाही नहीं। ईवीएम मशीन पर रहे हमेशा ध्यान। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ कर योगी गवर्नमेंट में मंत्री रहे राजभर बाद में बगावत करके सपा गठबंधन में शामिल हो गए।
