In Pictures
‘द्रौपदी’ इस कुएं के पानी से करती थी स्नान, कौरवों की राजधानी में आज भी मौजूद हैं ये अमृत कुआं

अमृत कूप के नाम से जाना जाता है ये कुआं
पांडव टीले पर बने इस कुएं को लोग अमृत कुएं के नाम से जानते हैं। इस कुएं का जीर्णोद्वार कराया गया है, इसका निचला हिस्सा लाखौरी र्इंटों से बना है। पुरातत्व विभाग ने इस स्थान को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है।



हस्तिनापुर,मेरठ में पांडव टीले पर ही एक कुआं बना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस कुएं के पानी से ही द्रोपदी और पांडव स्नान करते थे। पांडव टीले पर बने इस कुएं को लोग अमृत कुएं के नाम से जानते हैं। मान्यता हैं कि इस कुएं के पानी में ऐसे चमत्कारी तत्व हैं जिससे चर्म रोग नष्ट हो जाते हैं।

इस टीले तक पहुंचने के लिए पाण्डेश्वर महादेव मंदिर से रास्ता गया है। इसी रास्ते से पैदल चलकर यहां तक पहुंचा जा सकता है। टीले पर घने पेड़ और झाड़ियां है।