दिल्ली: चालकों को भारतीय ऋतुओं और संस्कृति से रूबरू होने का मिलेगा मौका, थीम टनल तैयार

राजधानी में प्रगति मैदान के नीचे निर्माणाधीन टनल से गुजरते वक्त वाहन चालकों को भारतीय ऋतुओं और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। टनल के प्रवेश व निकासी पर यमुनोत्री से प्रयागराज तक यमुना नदी किनारे बसे शहरों, वनों एवं जीव-जंतुओं की भी झलक दिखेगी।
देश की छह ऋतुओं में जिंदगी की थीम टनल तैयार की गई है। मनमोहक नजारा कुछ-कुछ सांस्कृतिक संग्रहालय सरीखा है। यकीनन, मंजिल से खूबसूरत सफर होगा, जिससे आपको चलते-चलते प्यार हो जाएगा। अधिकारियों की मानें तो करीब 1.6 किलोमीटर लंबी टनल से इस महीने के अंत तक आवाजाही शुरू हो जाएगी।
प्रोजेक्ट पर एक नजर
2017 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट पर काम। 2019 तक होना था पूरा। कोरोना, प्रदूषण समेत कई वजहों से हुई देरी। इस महीने के आखिर तक खुलने की उम्मीद। करीब 994.25 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान। सिविल का काम 342 करोड़ रुपये। सेवाओं को शिफ्ट करने में खर्च हुए 82.14 करोड़ व रेलवे को दिए 5.10 करोड़। दिनभर में आईटीओ से करीब 90 हजार वाहन व भैरो मार्ग से 60 हजार वाहन गुजरते हैं। लोगों को मिलेगी बड़ी राहत। पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद व नोएडा से इंडिया गेट व कनॉट प्लेस तक जाने में होगी सहूलियत। जाम कम होने से प्रदूषण में भी आएगी कमी।

टनल और अंडरपास की खास बातें
टनल में प्रवेश करने और बाहर आने के लिए दो लूप होंगे। टनल इंडिया गेट को पुराना किला के पास से रिंग रोड को जोड़ेगी। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद आईटीओ पर लगने वाला जाम खत्म होगा। टनल भैरव रोड के समानांतर होगी, जिससे जाम से निजात मिलेगी। टनल में रोशनी के लिए एलईडी लाइटें लगेंगी। सुप्रीम कोर्ट के पास भूमिगत यू-टर्न होगा। इससे भैरव मार्ग व सुंदर नगर की तरफ ट्रैफिक जाएगा। यू-टर्न से प्रगति मैदान पार्किंग स्थल जाने की तरफ भी रास्ता होगा। भगवान दास रोड से सराय काले खां जाने वाला ट्रैफिक भी इस यू-टर्न से भैरव मार्ग जा सकता है। भगवान दास रोड से भोगल, जंगपुरा जाने वाला ट्रैफिक यू-टर्न से मथुरा रोड पर जा सकता है। टनल पुराना किले के पास नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया से शुरू होगी और रिंग रोड पर प्रगति थर्मल पावर स्टेशन पर खत्म होगी।
दुनिया में किसी भी दीवार पर नहीं बनी है इतनी बड़ी कलाकृति रिंग रोड, भैरो मार्ग व मथुरा रोड पर आवाजाही बेहतर करने के लिए पीडब्ल्यूडी प्रगति मैदान के तीनों तरफ की सड़कों का चौड़ीकरण करने के लिए एक टनल का भी निर्माण कर रहा है। इससे रिंग रोड सीधे मथुरा रोड जुड़ जाएगा। वाहन चालकों को इसके बाद इस इलाके के ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
आवाजाही आसान करने के साथ टनल की सजावट पर भी पीडब्ल्यूडी का फोकस है।अधिकारियों के मुताबिक, इसकी दीवारों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं। दावा यहां तक है कि दुनियाभर में किसी भी दीवार पर इससे बड़ी कलाकृति नहीं बनी है। करीब एक लाख वर्ग मीटर में कलाकृति बनाई जा रही है। यह कलाकृति बहुत ही अनोखी होगी। टनल की दीवारों पर तीन मिलीमीटर मोटी माइल्ड स्टील की चादर लगाई गई है। उसके ऊपर पाउडर कलर कोटिंग के जरिए पेंटिंग की गई है। टनल को देश की समस्त छह ऋतुओं के रूप में बांटा गया है। इसका हर हिस्सा ऋतु के अनुसार सूर्य और चांद के महत्व को बताता है। ऋतुओं के अनुसार कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी त्योहारों की झलक देखने को मिलेगी।100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजनापीडब्ल्यूडी ने टनल में सुरक्षा की दृष्टि से करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं। कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग होगी। प्रदूषण की समस्या के निपटने के लिए यहां विशाल जर्मन एग्जास्ट फैन भी लगे हैं। इसमें स्मार्ट लाइटिंग की गई है। आग से बचाव के लिए भूमिगत टैंकों का भी इंतजाम है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि टनल तकरीबन तैयार है। इसे फरवरी के आखिर तक चालू करने का लक्ष्य है।
रिंग रोड और मथुरा मार्ग से काफी हद तक कम हो जाएगा जामटनल चालू होने से रिंग रोड, मथुरा रोड, इंडिया गेट, पुराना किला रोड, भैरव रोड आदि रोड पर जाम की समस्या दूर होगी। यहां महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी को तय करने में 20 से 30 मिनट समय लग जाता है। शाम के वक्त यमुनापार की ओर से आकर नई दिल्ली में जाने के दौरान भारी जाम का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग इस जाम से छुटकारा पाने के लिए विकल्प ना होने पर आईटीओ एवं भैरव रोड का इस्तेमाल करते हैं। यहां भी अक्सर भारी जाम रहता है। टनल चालू होने पर यह सफर दो-तीन मिनट में ही तय हो जाएगा। यहां टनल के अलावा छह अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।यह योजना पूरा हो जाने के बाद रिंग रोड से होते इस टनल के माध्यम से सीधे इंडिया गेट पर पहुंचा जा सकेगा। वहीं, इंडिया गेट से वापस आते वक्त पुराना किला रोड से होते हुए इस टनल का इस्तेमाल रिंग रोड पर आने के लिए किया जाएगा और इस टनल का इस्तेमाल करने से इंडिया गेट से रिंग रोड तक पहुंचने के लिए महज चार मिनट समय लगेगा।