
एक महिला के परिवार ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 9.2 करोड़ रुपये दान किए हैं। इसमें 3.2 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और 6 करोड़ रुपये की संपत्ति के डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। बता दें कि मंदिर को जिस महिला के परिवार की तरफ से ये दान दिया गया है, उनका मृत्यु हो चुका है।
चेन्नयी की डॉ. पर्वतम की बहन रेवती विश्वनाथम ने तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर समिति के प्रमुख से अपील करते हुए कहा कि दान की गई रकम में से 3.2 करोड़ रुपए चिल्ड्रन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को दिए जाएं। इस हॉस्पिटल में जानलेवा बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज किया जाता है। डॉ. पर्वतम ने अपनी मृत्यु होने से पहले ही इस संपत्ति के डाक्यूमेंट्स और नकदी दान करने के लिए अपनी बहन को दे दिए थे। उन्होंने इस संपत्ति को मंदिर को डोनेट कर दिया। रेवती विश्वनाथम और उनकी बहन की वसीयत की देखभाल करने वाले वी कृष्णन ने तिरुमाला मंदिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को डाक्यूमेंट्स सौंपे।
बता दें कि डॉ. पर्वतम ने कभी शादी नहीं की थी, बल्कि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को दे दी। उनकी बहन विश्वनाथम ने कहा कि उन्होंने एसवी प्रणदन ट्रस्ट और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की श्री बालाजी आरोग्य वरप्रसादिनी योजना (SVIMS) को यह डोनेशन दिया है।
