
26 फरवरी, शनिवार को मंगल ग्रह धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति बताया जाता है. ऐसे में मंगल ग्रह का यह गोचर मनुष्य पर सकारात्मक या निगेटिव असर देखने को मिलेगा. ज्योतिष के मुताबिक, मंगल ग्रह को भूमि पुत्र के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा ज्योतिष में मंगल ग्रह का संबंध लाल रंग से है जो कि अग्नि, क्रोध तत्व का कारक है. मंगल का मकर राशि में प्रवेश से कुछ राशि के जातकों का भाग्योदय होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
मेष राशि के जातकों को करियर संबंधी मामलों में खुशखबरी लेकर आएगा. मंगल के गोचर के दौरान आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी. मंगल गोचर का शुभ असर आपके लिए आकस्मिक धन फायदा दिला सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के द्वितीय रेट अर्थात धन रेट में मंगल ग्रह का गोचर शुभ फल देने वाला साबित होगा. मंगल गोचर का शुभ असर आपके लिए आकस्मिक धन फायदा दिला सकता है. युवाओं को करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. यदि आपका कोई काम किसी कारणवश रुक रहा है तो वह शीघ्र पूर्ण होगा. यदि व्यवसाय में आपको कोई डील मिलने की बात चल रही तो उसे तुरंत हां बोले दें, फायदा मिल सकता है. इस गोचर के दौरान आपको इनकम के कई नए साधन प्राप्त होने की संभावना है.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के एकादश रेट यानी इनकम के रेट में मंगल ग्रह प्रवेश करेंगे. यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा. इस गोचर के दौरान आपको इनकम के कई नए साधन प्राप्त होने की संभावना है. मंगल ग्रह का शुभ असर आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाएगा. गोचर काल में नयी नौकरी का प्रस्ताव भी मिलने की संभावना है.
मेष राशि: मंगल गृह मेष राशि के जातकों के दशम रेट में गोचर कर रहे हैं. दशम रेट यानि कर्म रेट. इस हिसाब से मंगल का गोचर मेष राशि के जातकों को करियर संबंधी मामलों में खुशखबरी लेकर आएगा. मेष राशि के जातकों के नौकरी में पदोन्नति के योग होने की संभावना है. फरवरी माह के अंत में धन फायदा होने की संभावना है. अपने जीवन शैली को बदलने का कोशिश करें, शुभ रिज़ल्ट प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिश्तों में सुधार होगा.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के द्वितीय रेट अर्थात धन रेट में मंगल ग्रह का गोचर शुभ फल देने वाला साबित होगा. मंगल गोचर का शुभ असर आपके लिए आकस्मिक धन फायदा दिला सकता है. युवाओं को करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. यदि आपका कोई काम किसी कारणवश रुक रहा है तो वह शीघ्र पूर्ण होगा. यदि व्यवसाय में आपको कोई डील मिलने की बात चल रही तो उसे तुरंत हां बोले दें, फायदा मिल सकता है.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के एकादश रेट यानी इनकम के रेट में मंगल ग्रह प्रवेश करेंगे. यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा. इस गोचर के दौरान आपको इनकम के कई नए साधन प्राप्त होने की संभावना है. मंगल ग्रह का शुभ असर आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाएगा. गोचर काल में नयी नौकरी का प्रस्ताव भी मिलने की संभावना है.