मारुति ने शुरू की नई स्कीम, अब किराए पर घर ला सकते है नई कार

प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने वाहन सदस्यता कार्यक्रम – सब्सक्राइब के लिए महिंद्रा फाइनेंस द्वारा संचालित क्विकलीज के साथ साझेदारी के भीतर क्विकलीज की सहायता से मारुति सुजुकी की गाड़ियों को किराए पर भी लिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ने वाहन सदस्यता कार्यक्रम के लिए क्विकलीज के साथ साझेदारी की:
Maruti Suzuki ने एक बयान में बोला है कि उसने अपने सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम का विस्तार करते हुए कोलकाता को भी इस लिस्ट में शामिल किया है। MSIL ने जुलाई 2020 में अपना सब्स्क्राइब कार्यक्रम को भी शुरू कर चुके है, इसके भीतर गाड़ी खरीदे बिना एक निश्चित मासिक किराये पर कंपनी के वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोलकाता के मार्केट तक कार्यक्रम का विस्तार किया: MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी निर्देशक (डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बोला है कि “हम अपने ग्राहकों के अनुभव से सीखते हुए अपने सब्सक्राइब कार्यक्रम को लगातार बेहतर बनाने में लगे हुए है। हमने इसका विस्तार कोलकाता जैसे नए मार्केटों तक किया है और महिंद्रा फाइनेंस द्वारा संचालित क्विकलीज के साथ साझेदारी भी कर चुके है। “
20 शहरों में उपस्थित है मारुति की स्कीम: मारुति सुजुकी की ओर से ये सेवा इस वक़्त दिल्ली-NCR, बेंगलुरु,हैदराबाद , पुणे, मुंबई,चेन्नई , अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर और कोलकाता समेत 20 शहरों में है। मारुति की इसे और कई शहरों तक ले जाने की योजना है। मारुति को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के तौर पर भी पहचाना जाता है।