
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSB) ने प्रदेश में 2021-22 सत्र की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट नहीं जारी की है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मार्च के आखिर में शुरू हो सकती हैं और तारीखों का ऐलान कुछ दिनों में किया जा सकता है. यूपी में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और इसी वजह प्रदेश में इस बार बोर्ड परीक्षा में देर होने की आशा जताई जा रही है. विद्यार्थीों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए UPMSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए. साथ ही इस बचे हुए समय में बोर्ड स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए सफलता डॉट कॉम की सहायता ले सकते हैं. यहां विद्यार्थीों को घर बैठे लाइव क्लासेस कराई जा रही हैं. विद्यार्थी safalta school पर क्लिक कर इनका हिस्सा बन सकते हैं. यहां विद्यार्थी-विद्यार्थीाओं को परीक्षा के पहले इस बचे हुए समय में दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा एनसीईआरटी पैटर्न पर कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी कराई जा रही है
पहली बार लागू होगी यह व्यवस्था :
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पहली बार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी औनलाइन लगाई जाएगी. दरअसल यूपी बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से यूनिक आईडेंटिटी/ड्यूटी कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. साथ ही विद्यार्थीों को जिस तरह से परीक्षा केन्द्र आवंटित होता है उसी तरह शिक्षकों को भी ड्यूटी दी जाएगी, ताकि जिले स्तर पर मनमानी या पक्षपात की कम्पलेनों को रोका जा सके. इसके लिए विद्यालयों के प्रिंसिपलों को शिक्षकों के विवरण से संबंधित पोर्टल पर 20 फरवरी तक 17 बिन्दुओं पर सूचनाएं मौजूद कराने के आदेश दिए हैं.
जल्द ही हो सकता है प्री बोर्ड परीक्षा का इनकमोजन :
कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम होते ही यूपी के विद्यालयों में सात फरवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थीों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं चालू हो गई हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में विद्यालयों के एक बार फिर से खुलने के बाद अब जल्द ही प्री बोर्ड परीक्षा का भी इनकमोजन किया जाएगा. इन रिपोर्ट्स के अनुसार सभी विद्यार्थीों को जरूरी रूप से प्री बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेना होगा और इसके लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.


सफलता के साथ करें बोर्ड इम्तिहानओं की तैयारी :
यदि आप भी 10वीं या 12वीं की बोर्ड इम्तिहानओं में शामिल होने जा रहें हैं तो इनकी पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे क्लासेस की सहायता ले सकते हैं. इन क्लासेस के जरिए आपको सभी सब्जेक्ट की कम्पलीट तैयारी के साथ आने वाली इम्तिहानओं के लिए रिवीजन और प्रैक्टिस भी कराई जाती है. आप इन क्लासेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और बोर्ड इम्तिहानओं को बेहतर मार्क्स से पास करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और बोर्ड इम्तिहानओं को अच्छे मार्क्स से पास करने का अपना सपना करें पूरा.
sponsored