प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस पार्टी नेत्री प्रियंका गांधी ने पठानकोट में कांग्रेस पार्टी की रैली में पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। बड़े मियां तो बड़े मियां और छोटे मियां सुबाहन अल्ला कहकर उन्हें दोनो नेताओं को निशाने पर लिया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बड़े मियां किसानों को आतंकवादी कहते हैं और छोटे मिया स्वयं आतंकवादियों के घर में जाकर रहते हैं । प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही पंजाब में पंजाबियत को बचाएगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी असली पंजाबी हैं। ये असली सरदार हैं, इनके दिलों में पंजाबियत है। इन्होंने 111 दिन में बड़े कार्य किए हैं। किसानों ऋण माफ किए, बिजली के बिल माफ किए । प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पंजाबियत की बात करते हैं लेकिन उन्हें इसका अर्थ नहीं पता।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है । मेरे ससुर सब कुछ छोड़कर सास को पाकिस्तान के सियालकोट से बचाकर लाए थे। मुरादाबाद में खून पसीने से बिजनेस बनाया । पंजाबियत सेवा है, असलियत है, सदभाव है, मेहनत है । केवल मालिक के सामने झुकता है पंजाबी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि बड़े मियां बड़े उद्योगपति मित्रों के सामने झुक चुके हैं, छोटे मियां केजरीवाल सत्ता के लिए किसी के भी सामने झुक सकता है। आज सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए कार्य किया जा रहा है। छोटे कारोबारियों की कोई सुधि नहीं ले रहा। गवर्नमेंट रोजगार देने वाली पब्लिक सेक्टर यूनिटें बेच रही है, ऐसे में रोजगार कहां से आएंगे।
नौजवान बेरोजगार हैं, किसान के खून पसीने के मेहनत की कमाई भी प्रधानमंत्री दो उद्योगपतियों को सौंप रहे थे । प्रधानमंत्री ने अपने लिए 16,000 करोड़ के दो विमान खरीदे, पूरी दुनिया में घूमे लेकिन किसानों से नहीं मिले। उनके मंत्री के बेटे ने छह किसानों को जीप के नीचे कुचल दिया । जब आंदोलन किया तभी कार्रवाई की गई। उसी मंत्री के बेटे की जमानत हो गई है और वह रिहा होने वाला है । उसी मंत्री के साथ पीएम स्टेज साझा करते हैं। कोई विकास के बारे में नहीं बोल रहा, आपकी परेशानीओं के बारे में नहीं बोल रहा। पूरा राष्ट्र चुनिंदा उद्योगपतियों को बेचा जा रहा।
दिल्ली में पुलिस भी अरविंद केजरीवाल के अंडर नहीं है। पंजाब में कैसे ला आर्डर देंगे, केजरीवाल तो केन्द्र की अनुमति के बगैर एक भी फाइल पास नहीं कर सकते। इस मौके उनके साथ हलका पठानकोट के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अमित विज, हलका भोआ से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जोगिंरेट पाल, हलका सुजानपुर से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी नरेश पुरी, कांग्रेस पार्टी नेता अशीष विज, मेयर पन्ना लाल भाटिया व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।