जातिगत समीकरण के आधार पर संगठन को बनाना होगा मजबूत, 2018 में इसी कारण बनी थी हमारी सरकार: कमलनाथ

मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही जुटी हुई है। वैसे कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है, ऐसे में भोपाल में हुई कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्षों की मीटिंग से बड़ा समाचार निकल कर सामने आया है। इस मीटिंग में कमलनाथ ने कबूल किया कि कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में जमकर फर्जीवाड़ा होता है।
उन्होंने कहा कि पहले फर्जी मेम्बर बना दिए जाते थे। जिससे कांग्रेस पार्टी को हानि होति है और इसलिए अब डिजिटल सदस्यता अभियान की पहल की गई है । इससे फर्जी मेम्बरशिप समाप्त होगी। इस प्रणाली से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा । इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा मेम्बर जोड़ने वाले जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा । पीसीसी फस्ट, सेकंड, थर्ड क्रमशः तीन पुरुस्कार देगी । उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वे स्वयं देंगे।
वहीं कमलनाथ के सामने कई जिला अध्यक्षों ने कहा कि कई कार्यकर्ता कार्य नहीं कर रहे हैं। लेकिन कम्पलेन करने वाले जिला अध्यक्षों से कमलनाथ ने दो टूक कहा कि आप अभी केवल सदस्यता अभियान पर फोकस करो। इसी के साथ ही सदस्यता अभियान किसी भी मूल्य पर नहीं रुकेगा। ऑफलाइन और डिजिटल अभियान साथ-साथ चलेंगे। यदि किसी जिले में आपसी टकराव है तो उसकों बैठकर बात करेंगे, अभी केवल सदस्यता अभियान पर ध्यान दें।
वहीं कमलनाथ ने मंडल और सेक्टर में नियुक्तियां करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक मंडल, सेक्टर में नियुक्तियां करें। 25 फरवरी तक नियुक्ति नहीं कर पाने वाले जिलाध्यक्ष 26 फरवरी को अपना इस्तीफा सौंपे। वहीं कमलनाथ ने जिलाध्यक्षों से कहा कि आरएसएस का टारगेट मध्य प्रदेश पर अधिक है। आरएसएस को एग्रेसिव होकर उत्तर देना आना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जाति समीकरण तैयार किया है। कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक पर फोकस करेगी। इसे लेकर कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी सीटों पर फोकस रखें। उसी के कारण 2018 में हमारी गवर्नमेंट बनी थी। दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विशेष तौर पर ध्यान दें।
वहीं कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाध्यक्षों से ऑफलाइन और डिजिटल सदस्यता अभियान को फॉलो करने की बात कही है। उन्होंने जिलाध्यक्षों को सदस्यता अभियान में 90 लाख से अधिक नए मेम्बर बनाने का लक्ष्य दिया है।