चन्नी के बिहार-यूपी के भैया वाले बयान पर राजनीति जारी, भाजपा नेताओं ने साधा पंजाब के सीएम पर निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा यूपी और बिहार को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति जारी है. इन सबके बीच भाजपा ने चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि दिल्ली, बिहार, यूपी के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देना है और प्रियंका गांधी ताली बजा रही हैं ये इनकी सोच है. इन लोगों के हाथों में क्या राष्ट्र सुरक्षित है? ऐसे लोग क्या राष्ट्र को मज़बूती प्रदान कर सकते है? वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चन्नी साहब ने कहा कि हमारी गवर्नमेंट बन जाएगी तो हम पंजाब में यूपी-बिहार के लोगों को आने नहीं देंगे. ये हिंदुस्तान को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं. यूपी में कोई भी पंजाबी भाई-बहनों को उत्पीड़ित करने की प्रयास करेगा तो उसे कठोर सज़ा दी जाएगी. सारा राष्ट्र एक है.
पंजाब में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल जिस प्रकार से राष्ट्र और भाई-भाई को बांटने का कार्य किया. मैं उसकी निंदा करता हूं, यूपी, बिहार, दिल्ली से जो लोग पंजाब में आते हैं उनका हम स्वागत करते हैं और जो लोग पंजाब से देशभर में जाते हैं उनका भी हर्षोल्लास के साथ स्वागत होता है. वहीं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को माफ़ी मांगनी चाहिए. आप यूपी, बिहार के लोगों का सार्वजनिक तौर पर अपमान करते हुए तमाशाई बनकर उसपर तालियां बजाएं. इससे ज़्यादा कांग्रेस पार्टी के मानसिक दिवालियेपन का कोई और उदाहरण हो नहीं सकता.
बिहार से ही आने वाले केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह उनके बयान से लोगों को तक़लीफ हुई है. चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की जो थोड़ी भी मौज़ूदगी है वह भी ख़त्म हो जाएगी. इतनी पुरानी पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का बयान देना बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को भेद करने की आदत हो गई है. ये लोग वही कार्य कर रहे हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग करता था. बिहार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और चन्नी ने गुरु गोविंद सिंह और संत रविदास जी को मानने वालों का अपमान किया है और प्रियंका गांधी मुस्कारा रही हैं लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को रोना पड़ेगादूसरी ओर बवाल बढ़ने पर चन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग यूपी, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में कार्य करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है. दरअसल चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पंजाबियों की बहू है प्रियंका गांधी।। पंजाबन है।। पंजाबियों की बहू हैं. पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियों।।। यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भाइया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं उन्हें घुसने नहीं देना.