मंच से खाकी वर्दी वालों पर भड़के अखिलेश, ए पुलिस वालों, ए पुलिस..

चुनाव को लेकर पॉलिटिक्सक सरगर्मियां जारी है । इन सब के बीच तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार भी अपने चरम पर है। आज सपा के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज के तिरवा में प्रचार करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। चुनावी सभा को संबोधित करने के ही दौरान अखिलेश यादव पुलिस वालों पर भड़क गए, दरअसल, उस समय मंच के पास खड़ी भीड़ को पुलिस हटाने की प्रयास कर रही थी । इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ए पुलिस वालों, ए पुलिस, क्यों कर रहे हो तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता।
अखिश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है और यदि कन्नौज और तीसरे चरण में अपने लोगों का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक इनके बूथों में कोई दिखेगा नहीं। बीजेपी धोखेबाज और असत्ये हैं । बीजेपी हमें बदनाम करना चाहते हैं क्योंकि हम लोग कार्य करने वाले हैं और समाज में खुशहाली लाने वाले हैं । अखिलेश ने कहा कि हम आपको हकीकत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफ़वाह फैला सकते हैं । मैंने सुना है कि कन्नौज में कुछ लोग वर्दी छोड़कर आए हैं । इस डबल इंजन गवर्नमेंट ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है । वे लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं ?
अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग वर्दी उतारकर भी आ गए हैं, जिन्होंने जिंदगी भर डकैती और वसूली किया है । बताया जा रहा है कि अखिलेश का निशाना असीम अरुण की तरफ था ।
असीम अरुण ने हाल में ही वीआरएस लिया था और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। असीम अरुण दलित जाति से आते हैं और कन्नौज सदर सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। असीम अरुण लगातार प्रचार कर रहे हैं और गांव गांव जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं।