
सबसे ज्यादा 62% मुजफ्फरनगर और सबसे कम 52% गाजियाबाद में; 643 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद
पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है।यूपी में शाम 5: 30 बजे तक 57.79% वोटिंग हुई थी। सुबह से मतदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। धुंध और कोहरे के बावजूद वोटिंग करने के लिए लोग सुबह से ही कतारों में नजर आए।

कई जिलों में EVM खराब होने से वोटिंग में दिक्कत आई। इसके अलावा, वोट डालने के भी कई वीडियो वायरल हुए। वहीं, कई जगहों पर मतदान का विरोध हुआ। लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए वोट नहीं डाला। फिलहाल, जो लोग मतदान केंद्र में लाइन में हैं। वह वोट डालेंगे। ऐसे में मतदान के फाइनल आंकड़े कुछ देर बाद जारी होंगे।






आज पहले चरण की वोटिंग में 9 मंत्री मैदान में
– गाजियाबाद शहर से स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग
– शामली के थाना भवन से गन्ना मंत्री सुरेश राणा
– मथुरा की शहर सीट से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
– अलीगढ़ सीट के अतरौली से राज्यमंत्री संदीप सिंह
– बुलंदशहर के शिकारपुर सीट से मंत्री अनिल शर्मा
– मुजफ्फरनगर शहर सीट से मंत्री कपिल देव अग्रवाल
– मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा से मंत्री दिनेश खटिक
– आगरा की छावनी सीट राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश
– मथुरा की छाता सीट से मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण

शाम पांच बजे तक पहले चरण की विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान हुआ है
- शामली- 61.78 प्रतिशत
- मुजफ्फरनगर- 62.14 प्रतिशत
- मेरठ- 58.52 प्रतिशत
- बागपत- 61.35 प्रतिशत
- गाजियाबाद- 54.77 प्रतिशत
- हापुड़- 60.50 प्रतिशत
- गौतम बुद्ध नगर- 54.77 प्रतिशत
- बुलंदशहर- 60.52 प्रतिशत
- अलीगढ़- 57.25 प्रतिशत
- मथुरा- 58.51 प्रतिशत
- आगरा- 56.61 प्रतिशत
