MeerutNewsUP Elections 2022
जेल चुंगी से लेकर कमिश्नर ई क्रासिंग तक लगा लंबा जाम..

आईटीआई मैं चुनावी ड्यूटी के लिए जाने वाले की वजह से जेल चुंगी से लेकर कमिश्नर ई क्रासिंग तक लगा लंबा जाम ।यह मेडिकल जाने वाला मुख्य मार्ग है, जिस वजह से कई एंबुलेंस और अंतिम यात्रा बस को भी लंबे समय तक फसा रहना पड़ा।



चुनाव ड्यूटी में जाने वालों की हालत खस्ता । बारिश के बाद आईटीआई पैर रखना हुआ मुश्किल ,महिलाओं के लिए खासी परेशानी ।



