10 फरवरी को मेरठ की विधानसभा सीटों के लिए मतदान …

आगामी 10 फरवरी को मेरठ सहित प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसकी सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने बताया कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तैयारी पूरी है। तैयारियों को कई हिस्सों में बांटकर पहले ही क्षेत्रवार विधानसभा के लिए माक पोल कर लिया गया है। इसी के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी से मतदान संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स,वेब कास्टग के अलावा वीडियोग्राफी और माइक्रोआब्जर्वर की हर बूथ पर तैनाती की गई है।
कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दें छुट्टी
जिलाधिकारी ने सभी कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों सभी में 10 फरवरी को कार्मिकों को मतदान के लिए अवकाश देने को कहा है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को कहा है।


दो दिन बंद रहेगी शराब की दुकान
आगामी 10 फरवरी को मेरठ की विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसकी सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आबकारी विभाग ने भी इसके लिए कमर कस ली है। इसके लिए आगामी 8 फरवरी की शाम से मतदान समाप्ति तक शराब की दुकाने बंद रहेंगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रशासन की मतदान के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की ओर रवाना होगी। विक्टोरिया पार्क पर वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। जिससे कि बारिश इत्यादी आने पर मतदानकर्मियों को बचाव हो सके। कोरोना वायरस के बीच मतदान प्रक्रिया को संपन्न करना प्रशासन के लिए चुनौती हे। वहीं दूसरी ओर जिले में मतप्रतिशत बढ़ाना और लोगों केा मतदान के प्रति जागरूक करना भी किया जा रहा है।