मेरठ में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के लिए वोट की अपील करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेरठ में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के लिए मलयाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में वोट की अपील करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की सरकारें आती थीं, तब दंगे हो जाते थे। इसके साथ उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और लोक दल ने निर्दोष लोगों को मरवाया, झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। जब मुजफ्फरनगर का दंगा हो रहा था, तब 2 लड़कों की जोड़ी कहां चली गई थी ? एक लखनऊ से दंगा करवा रहा था और एक दिल्ली से तमाशा देख रहा था।



योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा को छोड़कर तमाम राजनीतिक दल काफी देर तक अपने घरों में छिपे रहे, लेकिन अब चुनाव से पहले सभी बाहर आ गए हैं । मैं उन्हें 10 मार्च तक इंतजार करने के लिए कहना चाहता हूं, उसके बाद – इनकी पूरी गरमी शांत हो जाएगी ।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा सपा के संरक्षण में हुआ था। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ के विकास का प्रयास किया गया। त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है। पिछले 5 साल से यूपी में भाजपा बिना रूके, बिना थके और बिना झुके हर तीर्थ स्थल का विकास कर रही है । सीएम योगी ने कहा भाजपा सरकार में अयोध्या, बृज तीर्थ, मथुरा, काशी, वृंदावन का विकास किया गया है, जबकि सपा और रालोद के लोग कब्रिस्तान का विकास करते हैं। कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया, बहनजी को फुर्सत नहीं थी।


याद करिए आज से 5 साल पहले इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत क्या हुआ करती थी? हर पर्व के पहले यहां पर दंगा होता था । हर दंगे के बाद महीनों तक कर्फ्यू चलता था । योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंदर कहा डबल इंजन की सरकार के दो हाथ हैं एक में शहर को सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की अन्य चीजें और दूसरे हाथ में है बुलडोजर, अगर किसी ने विकास को रोकने का कार्य किया तो उसके ऊपर बुलडोजर चलेगा ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेरठ में ये पांचवीं जनसभा थी। इससे पहले कैंट विधानसभा क्षेत्र में उनका रोड शो हो चुका है, हस्तिनापुर, सिवालखास और किठौर में जनसंवाद कर चुके हैं।

