आरएलडी की बल्ले-बल्ले करा दो – जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी के मेरठ में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मेरठ की धरती से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जन आंदोलन के आगे कोई ताकत नहीं टिकती है। ये चुनाव संवैधानिक मूल्य की रक्षा का चुनाव है। ये चुनाव मान-सम्मान का चुनाव है। मेरठ की भूमि पर जनता का जोश देखकर लगा कि हवा का रुख़ पूरी तरह बदलाव की ओर है । मेरठ की माटी का बेहतरीन जनसमर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। ये क्षेत्र गर्म न होता, तो आज ये देश आजाद न होता, यह क्रांति की भूमि मेरठ है। अगर आज हम नहीं बोलेंगे, एकता नहीं दिखायेंगे तो कल गाज आप पर भी गिर सकती है । जैसे भाई नीरज चौधरी को बदनाम किया गया है ।
जयंत ने मेरठ से उम्मीदवार मनीषा अहलावत के बारे में प्रचार करते हुए कहा कि मनीषा जी ने मेहनत की है, महिलाओं के मुद्दे पर सक्रियता से सामाजिक कार्य किए हैं और खेती भी करती हैं। मुझे खुशी है इन्हें हमने अपना उम्मीदवार बनाया, इन्हें आप भरपूर समर्थन दें।


जयंत ने पीएम मोदी की बिजनौर में फिजिकल रैली के रद्द होने पर तंज कसा है । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री आज बिजनौर में रैली को संबोधित करने वाले थे, हालांकि अब पीएम मोदी की फिजिकल रैली वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है। दरअसल खराब मौसम की वजह से उनका फिजिकल रैली का कार्यक्रम रद्द हो गया है ।
जयंत चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा है। जयंत चौधरी ने लिखा है कि, “ बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है!” जयंत चौधरी ने बकायदा गूगल पर बिजनौर के मौसम की जानकारी के स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है बिजनौर में धूप खिली रहेगी ।

सभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने मेरठ की कैंची का जिक्र किया वही स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए बोले जैसे विश्व के अंदर मेरठ के बल्ले प्रसिद्ध है वैसे ही अब हमारी भी बल्ले बल्ले कर दो ।


