
स्वर कोकिला, माँ सरस्वती की जीवट मूर्त,शताब्दी की सुर महानायिका आज अपनी महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं। चिरकाल से हमारे प्रत्येक भाव को लयबद्ध करने वाला कंठ आज परम विश्रांति को प्राप्त हुआ।आने वाली हर पीढी के कंठ मे आप शाश्वत विराजमान रहोगी
।।ओम् शांति।।
लगा मंगेशकर का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में महान गायिका का 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि की। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा चुनाव प्रचार छोड़कर आज सुबह ही ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं से उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, लता दीदी का जाना अपूरणीय क्षति है।

लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित और निमोनिया होने पर 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार स्वर कोकिला के हेल्थ पर नजरें बनाए हुए थे और उनके ट्रीटमेंट करने में लगातार जुटे हुए थे । लता जी लगातार आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थीं, हालांकि उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था । यहां तक कि उन्हें वेंटिलेटर पर कुछ दिनों के लिए रखा गया था और फिर बाद में वेंटिलेटर से हटा दिया गया था । लेकिन अचानक तबीयत फिर बिगड़ी और वेंटिलेटर पर दोबारा रखा गया । अचानक आज उनके निधन की खबर आई जिसने सभी को हिलाकर रख दिया । निधन की खबर सामने आते ही देशभर से प्रार्थनाओं और श्रद्धांजलि का दौर शुरू हो गया है।


