
थाना हस्तिनापुर पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त चैकिंग एवं काम्बिंग अभियान में ग्राम-किशनपुर के जंगल में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध कच्ची शराब तैयार करते हुये पाये गये, जो मौके का फायदा उठाकर भाग गये । जिनमें से एक व्यक्ति की पहचान गुरदास पुत्र ज्ञानू सिंह नि0 ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर, मेरठ के रूप में की गयी तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी । मौके पर अवैध शराब बनाने की दो भट्टी व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये तथा भट्टी के पास से दो रबड़ की ट्यूब व एक जरीकैन में करीब 162 लीटर कच्ची शराब व भट्टी के आस-पास करीब 14-15 गढ़्ढों में प्लास्टिक की पॉलिथीन में गढ़ा हुआ करीब 8000 लीटर लाहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया ।


बरामदगी करने वाली टीमः
थाना-हस्तिनापुर पुलिस टीमः
- व0उ0नि0 श्री मुनेशपाल सिंह
- उ0नि0 श्री सुरेश कुमार
- है0का0 अनिल कुमार
- का0 गौरव कुमार
- का0 1955 नितिन तरार
- रि0का0 1215 मोरमुकट
आबकारी टीम क्षेत्र-II मवानाः
- श्री राजेश कुमार तिवारी आबकारी निरीक्षक
- बिजेन्द्र कुमार प्रधान आबकारी सिपाही
- मुकेश कुमार आबकारी सिपाही
- दीपक कुमार आबकारी सिपाही