असदुद्दीन ओवैसी ने किए जनसंपर्क, भीङ देख दिखे उत्साहित


ऑल इंडिया-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अघ्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरूवार को मेरठ पहुंचे। उन्होने शहर विधान सभा और किठौर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान भीङ को देख कर ओवैसी काफी उत्साहित दिखे।
गुरूवार को मेरठ पहुंचे ओवैसी ने शहर विधान सभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के प्रत्याशी इमरान अंसारी के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया । युवाओ में उनके साथ सेल्फी लेने की होङ मची रही। जनसंपर्क गोलाकुंआ से इस्लामाबाद होता हुआ चार दीवारी ताला फैक्ट्री के कांच के पुल पर जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद ओवैसी किठौर विधान सभा के लिए रवाना हो गए। किठौर में भी जनसंपर्क के दौरान लोगो ने हाथो में झंडे लेकर औवैसी का स्वागत किया। आवैसी ने गली मोहल्ले में अपनी पार्टी के लिए जनसंपक किया। भीङ को देख ओवैसी काफी उत्साहित नजर आये।
Images Credit : Munish Kumar