
वन विभाग के एक दरोगा ने सपा रालोद गठबंधन के कार्यक्रम में इस्तीफे का किया जिक्र, फेसबुक पर वीडियो वायरल , हालांकि ‘Local Post’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है | भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप |
अजीत भड़ाना मवाना के रहने वाले हैं और वन विभाग बुलंदशहर में उनकी तैनाती थी। करीब 35 साल से वन विभाग में कार्यरत थे। अजीत ने आरोप लगाया कि दो विधायक उन पर गुर्जर वोटरों का समर्थन दिलाने का दबाव बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर डराया, धमकाया गया। इसी कारण शनिवार को उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों और नौकरीपेशा लोगों का उत्पीड़न कर रही है। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया और लाल टोपी पहन ली है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ‘Local Post’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है | वीडियो में वन दरोगा ने भाजपा नेताओं पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सपा में शामिल होने की घोषणा की |