मेरठ पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल,शहीदों के सम्मान में रायपुर में प्रज्वलित होगी ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी में कांग्रेस प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं। वह अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी। तीन फरवरी को राहुल गांधी इसका शिलान्यास करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है, जो कभी नहीं मिल सकती है।


मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने हस्तिनापुर विधानसभा (उ.प्र) में कांग्रेस प्रत्याशी @archanagautamm के समर्थन
में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया।