
साइबर ठगों पर शिकंजा कसते हुए साइबर सेल ने सेना के जवान से ठगी गई 31 हजार की रकम उसके खाते में वापस दिलाई है। साइबर सेल की कार्यवाही पर पीड़ित ने संतोष प्रकट करते हुए टीम को धन्यवाद दिया है।

पुलिस के मुताबिक सदर बाजार क्षेत्र के एपीओ कैंप 56 निवासी रामकुमार भारतीय थल सेना की 22 रैपिड एस में तैनात है। कुछ दिन पहले रामकुमार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। जिसने फोन पे पर नोटिफिकेशन चेक करने की बात कही। नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही राम कुमार के खाते थे 40,599 रुपए कट गए। इस मामले में राम कुमार ने साइबर क्राईम सेल में शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित जवान के खाते में 30,999 रुपए रिफंड करा दिए हैं। इसी के साथ बाकी की रकम को लेकर भी कार्यवाही की जा रही है। साइबर सेल की कार्रवाई पर पीड़ित जवान ने पुलिस को थैंक्स कहा है।