
तीसरे दिन 28 प्रत्याशियों ने नामकंन पत्र दाखिल किए
उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए तीसरे दिन प्रमुख व अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन करने की प्रक्रिया खत्म हो गई। कलेक्ट्रेट में भाजपा की सरधना सीट से ठाकुर संगीत सोम, गठबंधन की मेरठ दक्षिण सीट से आदिल चैधरी, शहर सीट से रफीक अंसारी और कैंट सीट से मनीषा अहलावत ने नामाकंन किया। कांग्रेस की शहर सीट से रजंन शर्मा, दक्षिण सीट से नफीस सैफी, सिवालखास से जगदीश शर्मा, सरधना सीट से सैय्द रिहानुद्दीन, कैंट सीट से अवनीश काजला और हस्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम ने नामाकंन किया। बसपा की शहर सीट से दिलशाद शौकत ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। आजाद समाज पार्टी की सिवालखास सीट से भूपेन्द्र बाफर, किठौर से अनस, कैंट से जाॅनी पाॅल, सरधना से रमेश चंद सैनी, हस्तिनापुर से हिमांशु सिद्धार्थ और आप की किठौर विस से राहुल चैधरी ने नामाकंन किया। दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी, कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सैनी, कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार, किठौर से चन्द्र विशाल त्यागी, शहर से अमित शर्मा, एआईएमआईएम से सिवालखास प्रत्याशी रफत खान, हस्तिनापुर सीट से विनोद कुमार, शहर से इमरान अंसारी, बहुजन मुक्ति मोर्चा की दक्षिण सीट से आरडी गादरे, भारतीय जनता दल की सिवालखास सीट से जगबीर सिंह, आप की हस्तिनापुर से अनमोल कुमार ने नामाकंन पत्र दाखिल किया।







