
उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए दूसरे दिन भी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों का नामांकन करने की प्रक्रिया जारी रही। कलेक्ट्रेट में भाजपा कैंट सीट से अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण से सोमेन्द्र तोमर, किठौर से सतवीर त्यागी ने नामाकंन दाखिल किया। सपा-रालोद गठबंधन सीट से सिवालखास प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद ने पर्चा दाखिल किया। बसपा से दक्षिण सीट से कुंवर दिलशाद अली, किठौर सीट से कुशपाल मावी उर्फ केपी, सरधना सीट से संजीव धामा ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। जबकि कांग्रेस की किठौर सीट से बबीता गुर्जर ने नामाकंन पत्र दािखल करा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी से सिवालखास सीट से कुलदीप त्यागी, सरधना विधानसभा सीट से संजय गुप्ता ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। वहीं, एआईआईएम पार्टी से किठौर प्रत्याशी तसलीम फौजी, दक्षिण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप चैधरी, भारतीय जनसाधारण पार्टी से शहर प्रत्याशी अशोक सिवाच ने नामाकंन दाखिल किया।






