
मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र कैलाश प्रकाश स्टेडियम से बॉक्सिंग की खिलाड़ी का अपहरण का मामला
शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक युवती का कथित रुप से अपहरण कर लिया गया। अपह्त युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपह्ता की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने बताया कि स्पोर्ट स्टेडियम में एक युवती स्कूल से आने के बाद बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने आती थी। युवती के परिवार वालों के अनुसार, मंगलवार दोपहर को भी युवती घर से स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रैक्टिस करने आई थी। परिवार वालों ने युवती के अपहरण की आंशका जताते हुए थाना सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपह्ता की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में कुछ लोंगो को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही अपह्ता को बरामद कर घटना का खुलासा कर देगी।