कुत्ते के काटने से 45 दिन बाद 14 साल के बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम


गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुत्ते के काटने के 45 दिन बाद सावेज नाम के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे में रेबीज के लक्षण उभरने लगे थे।
गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। AIIMS से लेकर तमाम बड़े हॉस्पिटलों ने उसको लाइलाज घोषित कर दिया। बुलंदशहर में एक वैद्य के यहां दिखाकर लौटते समय बच्चे ने एम्बुलेंस में अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित चरण सिंह कॉलोनी में याकूब का परिवार रहता है। याकूब मेहनत मजदूरी करते हैं। याकूब का बेटा शाहवेज (14) कक्षा आठ में पढ़ता था। चार दिन पहले 1 सितंबर को बेटे को अजीबो-गरीब दिक्कतें होनी शुरू हो गईं।उसको पानी देखने से डर लगने लगा। खाना-पीना बंद कर दिया। कभी-कभी भौंकने जैसे आवाजें भी मुंह से निकलने लगीं। फैमिली ने कुछ डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि उसे कुछ समय पहले किसी कुत्ते ने काटा, जिसका इंफेक्शन अब ज्यादा फैल गया है।


पिता याकूब के मुताबिक, 1 सितंबर को अचानक उनके बेटे की हरकतें कुछ अजीब हो गईं। वो बात-बात पर जीभ निकालने लगता था। फिर अजीब हरकतें करने लगता था। शरीर को अजीब तरीके से मोड़कर बैठने लगा। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे पहले गाजियाबाद के एक अस्पताल लेकर गए।डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को रेबीज हो गया है। इन्फेक्शन ज्यादा होने की बात कह कर डॉक्टर ने दिल्ली ले जाने की बात कही। जीटीबी और एम्स दिल्ली ले गए। लेकिन कहीं भी बेटे को इलाज नहीं मिला।