गाज़ियाबाद: थाना नंदग्राम क्षेत्र की नई बस्ती गाज़ियाबाद से अपहृत 12 वर्षीय किशोरी का शव पुलिस ने बुलन्दशहर से बरामद किया। बता दें कि कीडेनर्पर्स की निशानदेही पर गाज़ियाबाद पुलिस ने बुलन्दशहर पुलिस के साथ मिलकर यह शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले फिरौती के लिए नंदग्राम थाना क्षेत्र से 12 वर्षीय खुशी का अपरहण कर लिया गया था। मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि अपरहण के बाद अज्ञात कॉलकर्ताओं द्वारा उसको कॉल करके 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।
वही आज गाज़ियाबाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर बुलन्दशहर पहुंची और किडनैपर्स की निशानदेही पर बुलन्दशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के सराय छबीला की मढ़ैया मैसौना में एक गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद कर लिया। माना जा रहा है कि किडनैपर्स ने हत्याकर खुशी के शव को बुलन्दशहर में ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में लाकर फेंक दिया था, फिलहाल पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक ख़ुशी के नाना ने बताया जिस युवक पर बच्ची का किडनैप कर हत्या का आरोप है वह उनके घर के सामने ही रहता है।