मेरठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; सर्विलांस सेल जनपद मेरठ द्वारा 100 गुमशुदा मोबाइल बरामद कीमत लगभग 21 लाख
मेरठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये/गुमशुदा हुए मोबाईल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में सर्विलांस टीम ने 100 गुमशुदा मोबाईलों को बरामद किया।
पुलिस कार्यालय में प्राप्त जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाईल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर तकनीकी माध्यम से बरामद किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था ।
पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 100 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी एसपी क्राइम और सीओ क्राइम के निर्देशन में की गई। सर्विलांस सेल ने इस मोबाईलों को दूसरे राज्यों से भी बरामद किया। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को एसपी क्राइम मेरठ द्वारा आज उनके वास्तविक मोबाईल स्वामियों को सौंप दिए गए। अपने खोये हुए मोबाईल फोन को प्राप्त कर मोबाईल मालिकों ने एसएसपी और एसपी क्राइम का धन्यवाद अदा किया।
बरामदगी का विवरणः- (कुल 100 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन कीमत लगभग 21 लाख रूपये।)
रीयलमी कम्पनी 10 मोबाईल फोन, रेडमी कम्पनी 22 मोबाईल फोन, ओपो कम्पनी 21 मोबाईल फोन, वीवो कम्पनी 17 मोबाईल फोन, सेमसंग कम्पनी 16 मोबाईल फोन, आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन, सोनी कम्पनी 01 मोबाईल फोन, मोटोरोला कम्पनी 03 मोबाईल फोन, एमआई कम्पनी 05 मोबाईल फोन, वनप्लस कम्पनी 01 मोबाईल फोन, माईक्रोमेक्स कम्पनी 03 मोबाईल फोन