वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए करें जागरूक : जिलाधिकारी

मेरठ : जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में 43, 46, 47 विधानसभा के बीएलओ/ सुपरवाइजर तथा अन्य संबंधित विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने बीएलओ के कार्यों में आने वाली समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में परिवर्तन मैनुअली ना करके ऑनलाइन करें जिससे कार्य विश्वस्त व पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने का प्रयास करें तथा लिंक कराने हेतु लोगो को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।


बैठक में फार्म-6,फार्म-7, फार्म-8 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।इस अवसर पर आई ए एस प्रशिक्षु जागृति अवस्थी, तहसीलदार सदर रामेश्वर प्रसाद,एसीएम प्रथम संगीता देवी, एसीएम द्वितीय सत्य प्रकाश, एसीएम तृतीय अरुण कुमार गौड़ तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।