वीडियो कॉल पर पति के सामने महिला सिपाही ने दी जान

गाजियाबाद : फौजी पति संदीप मलिक से वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते कहां-सुनी में महिला सिपाही रोहिणी मलिक ने खुदकुशी कर ली । पत्नी रोहिणी को फंदे पर लटकता देख संदीप ने मकान मालिक को फोन किया, मकान मालिक तुरंत कमरे पर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। फंदे पर रोहिणी का शव लटका मिला। रोहिणी 2016 में पुलिस में भर्ती हुई वर्तमान में तैनाती गाजियाबाद पुलिस कचहरी में है।
रोहिणी कवि नगर के गोविंदपुरम स्थित आरके पुरम में किराए पर रहती थी। ड्यूटी से आने के बाद बुधवार रात संदीप को वीडियो कॉल की दोनों बात कर रहे थे तभी कोई ऐसी बात हुई जिससे रोहिणी को गुस्सा आया और उसने चुनरी से फंसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

4 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि गौतम बुध नगर के जारचा गांव निवासी संदीप से रोहिणी की शादी 4 साल पहले हुई थी। संदीप जालंधर में तैनात है दोनों का एक बेटा है। वह ननिहाल में रहता है पुलिस का कहना है कि रोहिणी के मायके और ससुराल पक्ष से बात हो जाने के बाद ही घटना की वजह पता चल पायेगी।