
गाज़ियाबाद : वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आज स्कूल के बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर इंडिया की आकृति बनाकर महोत्सव मनाया। आज विद्यालय में कक्षा चौथी से दसवीं के छात्र छात्राओं ने इस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य निशांत शर्मा ने बताया इस तरह का आयोजन आने वाले सप्ताह तक चलेगा।ओर बच्चों ने शपथ लेकर प्रण लिया कि हम अपने सोसाइटी के आसपास सभी लोगों को जागरूक करेंगे ताकि वह घरों पर तिरंगा लगऐ।
