वाराणसी: कोर्ट ने सुनाया फैसला, ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियो इंस्पेक्शन जारी रहेगा

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की सिविल अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियो इंस्पेक्शन जारी रहेगा ।जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक कोर्ट में जमा करानी होगी ।इसके साथ कोर्ट ने एक और सहायक कमिश्नर को नियुक्त करते हुए कहा कि विशेष कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं हटाए जाएंगे।
कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे प्रकरण में वाराणसी कोर्ट ने कमिश्नर को हटाने से इनकार कर दिया है, सर्वे 17 मई तक पूरा होगा।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी कोर्ट ने आगे कहा कि कोर्ट ने फैसला दिया है कि कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं बदले जाएंगे और साथ में ताला खोलकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 17 मई तक रिपोर्ट मांगी हैं ।अगर कार्रवाई में कोई विरोध करता है तो उस पर FIR करने के आदेश दिए हैं।