राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जीता तीसरा स्थान

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 24 और 25 जनवरी को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की बैंड टीम ने गर्ल्स पाइप बैंड कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का आयोजन और भागीदारी
22 जनवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की भागीदारी रही।
- राज्य स्तर पर: 568 टीमों के 13,999 बच्चों ने भाग लिया।
- जोनल स्तर पर: 84 टीमों के 2,337 बच्चों ने हिस्सा लिया।
- राष्ट्रीय स्तर पर: प्रत्येक जोन (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण) से चयनित 16 टीमों के 466 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस प्रतियोगिता का फाइनल 25 जनवरी को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा सचिव और शिक्षा मंत्रालय के सचिव द्वारा किया गया।
ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय का प्रदर्शन
गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की बैंड टीम ने नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्ल्स पाइप बैंड कैटेगरी में अपनी कला और तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे उत्तर भारत को गौरवान्वित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि प्रदेश का भी मान बढ़ाया।
विद्यालय का उत्सव
विद्यालय प्रबंधक अजय गोयल और प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि हमारी मेहनती छात्राओं और उनके मार्गदर्शकों की टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। हमें उन पर गर्व है।”
राष्ट्रीय गौरव का विषय
गाजियाबाद की टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।