
गाजियाबाद/मोदीनगर : नींबू पर महंगाई का रंग क्या चढ़ा चोरों की नजर में भी आ गया। वाक्या मोदीनगर का है, जहां सब्जी मंडी से चोर 12 बोरी नींबू चोरी कर ले गए। इनकी कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है। खास बात यह रही कि चोरों ने अन्य किसी सब्जी को छुआ तक नहीं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज से पुलिस चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

भोजपुर के कस्बा फरीदनगर निवासी राशिद की दुकान में चोरी हुई है। वह बुधवार सुबह हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी में पहुंचे तो यह देखकर हैरान रह गए कि नींबू की एक भी बोरी वहां नहीं थी, जबकि अन्य सब्जियां ज्यों की त्यों रखी थीं। मंगलवार की रात वह नींबू की बोरियां पीछे की तरफ रख गए थे। चोर ने वहीं से निकाल लिया। मंडी के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो चोर नजर आ गए। पता चला कि नींबू चोरी के लिए चोर गाड़ी लेकर आए थे। बोरियों को गाड़ी में रखकर ले गए। वहां भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। चौकी प्रभारी प्रीति सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा। फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है मंडी में नींबू का भाव 200 रुपये किलो है।