
मेरठ : कुछ दिनों पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी की गला रेत कर हत्या करने के आरोपी 15 हजार के इनामी बदमाश सलमान की मंगलवार को तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से सलमान घायल हो गया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बीती 23 अगस्त को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में बदमाशों ने किराना व्यापारी निजामुद्दीन की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस मामले में निजामुद्दीन के परिजनों ने सलमान सहित कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सलमान की अपराधिक छवि के चलते पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को तड़के करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सलमान अपने कुछ साथियों के साथ शौकीन गार्डन स्थित एक खंडहर मकान में छुपा है। पुलिस ने मकान की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से सलमान खान हो गया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी सलमान के पास से तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके मौके से फरार हुए साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।