मेरठ : कुछ दिन पहले कचहरी में एक अधिवक्ता की पिटाई करके वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को मंगलवार को वकीलों ने जमकर सबक सिखाया। पुलिस आरोपी और उसकी एक अन्य साथी वकील को किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। जहां वकीलों ने पुलिस कस्टडी में आरोपी की जमकर पिटाई की। घटना के चलते कचहरी में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जैसे-तैसे वकीलों की गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बताते चलें कि लगभग एक सप्ताह पहले दीप्ति चौधरी नाम की अधिवक्ता ने अपने साथी चीनू के साथ कचहरी परिसर में अधिवक्ता अरविंद चौधरी के चेंबर पर हमला बोल दिया था। इस दौरान चीनू ने अरविंद चौधरी की जमकर पिटाई की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता की तरफ से आरोपी वकील दीप्ति चौधरी और चीनू के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को दीप्ति चौधरी और चीनू पर पल्लवपुरम में जानलेवा हमले का एक अन्य मामला दर्ज हुआ। जिस पर कार्यवाही करते हुए पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पल्लवपुरम थाना पुलिस दोनों आरोपियों को पेश करने के लिए कचहरी लाई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही कोर्ट के बाहर दर्जनों वकीलों की भीड़ उमड़ पड़ी। वकीलों ने पुलिस कस्टडी में आरोपी चीनू की जमकर पिटाई की। घटना के चलते कचहरी में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह वकीलों से बचाते हुए आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया।