मेरठ : प्रदेश पुलिस को मेरठ से आज 268 नए कॉन्स्टेबल मिल गए। दीक्षांत समारोह में रिक्रूट कॉन्स्टेबल ने अपने पद, कर्तव्य, देश सेवा की शपथ ली।
पुलिस लाइन मैदान और 44 वाहिनी पीएसी पर आयोजित कार्यक्रम में रिक्रूट कॉन्स्टेबल ने शानदार परेड प्रस्तुत की। आईजी प्रवीण कुमार ने सलामी लेते हुए उनको शपथ दिलाई।
आज भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक ,मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया । प्रशिक्षण के दौरान समस्त आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस विभाग के अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग मे दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है ।
सभी रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण एवं उन्हें स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ रहकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया ।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर आईजी प्रवीण कुमार ने जवानों को ईमानदारी और परिश्रम का पाठ पढ़ाया। कहा कि पुलिस का हिस्सा बनने के बाद आपकी समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जीवन में अनुशासन सफलता का मूलमंत्र है। अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी । साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है । मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे । साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे ।
इसके उपरान्त प्रवीण कुमार द्वारा समस्त आईटीआई/ पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । दीक्षांत परेड कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी से मोहसिन द्वारा किया गया ।
इस शुभ अवसर पर, रोहित सिंह सजवाण,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मेरठ,पुलिस अधीक्षक /ग्रामीण /नगर /यातायात /अपराध /सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी, लाइन्स, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे ।
उपरोक्त दीक्षान्त परेड से सम्बधित परेड ग्राउण्ड की भव्य सजावट व अन्य समस्त व्यवस्थायें श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक,यातायात/लाइन एवं श्री विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेरठ के दिशा निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक श्री मुकेश सिंह रावत एवं आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक ना0पु0 श्री सुभाष राठौर, आरटीसी मेजर उपनिरीक्षक राकेश कुमार के अथक प्रयास द्वारा सकुशल सम्पन्न करायी गयीं ।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया
- अंतः विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रशिक्षु का नाम इन्सार खाँ– 361/400
- बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम ओमकार सिंह- 713/850
- साक्षात्कार विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम विशाल गौतम- 83/100
- आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का विवरण पुष्पराज सिंह– 1088.5 /1350