
- मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में अनोखी चोरी
- बिना ताले टूटे, कूंबल लगे चोरी हो गये DSLR कैमरे
- ऑफिस के बाहर लिखा-कैमरे चोरी हो गये, अब न आयें
- विदेश मंत्रालय को भेजी जायेगी ऑफिस में चोरी की रिपोर्ट
पासपोर्ट ऑफिस की खिड़की तोड़कर डीएसएलआर कैमरो की लगाई चोरों ने सेंध, काम हुआ बंद, लोगों को मिल रही है आने वाले दिनों की तारीख, नहीं बन पाएंगे लोगों के पासपोर्ट
मेरठ : कैंट डाकघर में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चोरी को एक अलग ही अंदाज में दिया। शहर के कैंट डाकघर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाशों ने दो डीएसएलआर कैमरे चोरी कर लिए। मंगलवार की शाम पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत चौधरी कार्यालय बंद करके चले गए थे। सुबह जब आए तो उन्होंने लोगों को बुलाना शुरू किया। जैसे ही वह अपने कंप्यूटर पर बैठे तो कैमरे गायब मिले। इसकी जानकारी सदर बाजार पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि दीवारों में कोई कुंबल तक नहीं, न ही ताले टूटे हुए थे, फिर यह चोरी हुई कैसे। एएसपी कैंट ने सदर बाजार पुलिस को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इन डीएसएलआर कैमरों से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों का फोटों खींचा जाता था। चोरी के दूसरे दिन जब कर्मचारी पहुंचे तो कैमरा गायब था। इसकी सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय को भी इस घटना की रिपोर्ट भेजी जा रही। डीएसएलआर कैमरा चोरी होने की वजह से अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट बनाने बंद कर दिए गए हैं।
