मुरादनगर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में फूड पॉइजनिंग
• डीएम, सीएमओ और एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का जाना हाल
• बुधवार शाम को खाने में उड़द की दाल, चावल, सब्जी व रोटी दी गई थी
गाजियाबाद : मुरादनगर कस्बा मार्ग स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थित हॉस्टल में बुधवार शाम को खाना खाने के बाद 29 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। हालत गंभीर होने पर एक दर्जन से अधिक छात्राओं को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि 17 बालिकाओं को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर पहले सीएमओ भवतोष शंखधर और बाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त अस्पताल पहुंचकर बच्चियों की हालत का जायजा लेकर बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर छात्राओं का हाल जाना। छात्राओं द्वारा खाया गया खाना जांच के लिए सेम्पल में ले लिया गया है।
स्कूल की रसोई में ही खाना बनाया जाता हैं बुधवार शाम को खाने में उड़द की दाल, चावल, सब्जी व रोटी दी गई। बुधवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास बच्चो ने खाना खाया गया। बताया जा रहा है कि शाम को खाने में उड़द की दोपहर की दाल ही शाम को दे दी गई। जिस कारण फूड पॉइजनिंग हो गई।
खाना खाते ही छात्राओं को दिक्कत होनी शुरू हो गई। खाने की खाद्य विभाग की टीम से जांच कराई जा रही है।
डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने हॉस्टल में मौजूद सभी छात्राओं का मेडिकल चैकअप किया। सामुदायिक केन्द्र में 29 छात्राओं को भर्ती कराया गया। 17 छात्राओं को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। 12 छात्राएं सामुदायिक केन्द्र में भर्ती हैं।